च्वॉइस सेंटर में रेलवे टिकट की कालाबाजारी: कोरबा के गांव में RPF का छापा, 36 हजार रुपये के टिकट सहित एक अरेस्ट

कोरबा के एक गांव में आरपीएफ जवानों ने छापा मारकर रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। जवानों ने मौके से 36 हजार रुपये के टिकट सहित, कंप्यूटर और अन्य सामान बरामद किया।

इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसे जमानत मिल गई है। पकड़ा गया आरोपी च्वाइस सेंटर की आड़ में रेलवे टिकट की धांधली कर रहा था। मामला कुसमुंडा क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुचैन गांव में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने एक सूचना पत्र के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां पर राधे मेहता चॉइस सेंटर का संचालन करता है। इसकी आड़ में अवैध रूप से ई-रेल टिकट बनाने का काम किया जा रहा था। इसके एवज में लोगों से मनमानी रकम वसूल की जाती थी। । बताया गया कि कार्रवाई के दौरान यहां से 28 रेल टिकट जब्त की गई है। इनकी कीमत 36 हजार रुपये बताई गई है।