रात में चोरी के प्रयास करते आरेापी को Kondagaon Police ने किया गया गिरफ्तार

चौकी बांसकोट द्वारा आरेापी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।

कोंडागांव, 12 अप्रैल । प्रार्थी मंगूराम मरकाम पिता ढुसीराम मरकाम, उम्र 38 वर्ष, निवासी गम्हरी, पटेलपारा ने चौकी बांसकोट आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.04.2023 के रात्रि करीबन 10ः00 बजे एक अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके घर में घूंस कर चोरी करने की नियत से सामान को ईधर उधर कर रहा था, आवाज पाकर पप्रार्थी व उसकी मां जागी और जोर से चिल्लाकर बोली तब घर के अन्य सदस्य भी उठे और देखे तो गांव का शंकर शोरी प्रार्थी के घर में घूंस कर चोरी करने कि नियत से सामान को इधर उधर किया हुआ था।

तब प्रार्थी गांव के पड़ोस के लोंगो को घटना के बारे में आवाज देकर बुलाया और वे लोग भी देखे तो संदेही खाट के निचे छुप गया था व घर के सामान को अस्त व्यस्त इधर उधर बिखरा पड़ा था। अगर नहीं जागते तो शंकर शोरी निष्चित ही घर के सामान को चोरी कर ले जाता कि के रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी/चौकी बांसकोट में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 457,380,511 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में त्वरित कायर्वाही करते हुये संदेही शंकर शोरी पिता चमरा राम शोरी, उम्र 56 वर्ष, निवासी गम्हरी पटेलपारा जिला कोंडागांव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना कबूल करने से दिनांक 11/04/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

संपूर्ण कायर्वाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, सहायक उप निरीक्षक रामनंदन कोरोटी, प्रधान आरक्षक रामनारायण जगत, कृष्ण कुमार बघेल, आरक्षक चंद्रप्रभाष नेताम एवं सहायक आरक्षक गोविन्द देवनाथ, का कार्य सराहनीय रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]