नई दिल्ली । दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 172 रन बनाए। इसके बाद 173 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की शुरुआत करते हुए सांस रोक देने वाले मुकाबले को आखिर गेंद पर जीता। मुंबई को 6 विकेट से जीत मिली।
मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, तो वहीं तिलक वर्मा ने 41 रन बनाए। लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा। वह पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या को जमकर ट्रोल कर रहे है।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में मौका मिला, लेकिन वह बल्ले से नाकाम रहे थे। इसके बाद वह वनडे सीरीज में तो लगातार तीन बार गोल्डन-डक का शिकार बने। वहीं, सूर्यकुमार का बल्ला आईपीएल 2023 में भी खामोश नजर आ रहा है। मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो मैचों में सूर्या ने कुल 16 रन बनाए है, जिसके बाद उनसे उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के तीसरे मैच में सूर्या ेक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सूर्या इस दौरान 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार के जाल में फंसे और कुलदीप यादव ने उन्हें कैच आउट किया। सूर्या ने पहली गेंद पर ही डीप फाइन लेग की दिशा में शॉट जड़ा, लेकिन कुलदीप ने उनका कमाल का कैच पकड़ लिया। सूर्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान हो गए थे चोटिल
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने गेंद को लांग ऑन की दिशा में भेजा, लेकिन इस दौरान डीप में फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने इस गेंद को लपकने का प्रयास किया। गेंद उनके दो दाथों के बीच से उनके मुंह और आंख पर जा लगी। इस दौरान अक्षर को छह रन तो जरूर मिला, लेकिन सूर्या चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें फीजियो टीम मैदान से बाहर ले गए।
[metaslider id="347522"]