कोरबा, 11 अप्रैल। जिला कलेक्टर आईएएस संजीव झा ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी को जिले की पशु क्रूरता निवारण समिति में आजीवन सदस्य मनोनीत करते हुए इस आशय का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए जिला कलेक्टर संजीव झा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रजनीश तिवारी ने कहा की जिले में गोवंश एवं पशुओं के संरक्षण संवर्धन हेतु जो दायित्व उन्हें दिया गया है ।
उसके लिए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महाराज राम सुंदर दास एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्हीं की अनुशंसा से यह दायित्व मिला है श्री तिवारी ने कहा पूरी जिम्मेदारी से जिला प्रशासन एवं राज्य शासन का गौ संरक्षण संवर्धन एवं पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। जिले में रजनीश तिवारी को पशु क्रूरता निवारण समिति में आजीवन सदस्य बनाए जाने पर कोयलांचल क्षेत्र में उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है ।
[metaslider id="347522"]