कोरवाय में मिले शव पिता-पुत्र के, बिरनपुर के थे निवासी…

बेमेतरा । जिले  के हिंसा प्रभावित गांव बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में मिली दो लोगों के शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने इन दोनों शवों की पहचान रहीम और इदुल मोहम्मद के रुप की है। दोनों पिता और पुत्र है। एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने इसकी जानकारी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक जहां 23 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या हुई, वहीं से 7 किलोमीटर की दूरी पर दो और शव बरामद किए गए हैं। दोनों पिता-बेटे हैं। तनाव के माहौल के बाद पुलिस दो दिन से लोगों को बाहर निकलने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद पिता-पुत्र बकरी चराने जंगल की ओर चले गए थे। वहां उनकी हत्या हुई है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या हुआ था बिरनपुर में…
दरअसल बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।