Bilaspur Crime : FRAUD करने वाला आरोपी चढ़ा Torva Police के हत्थे, आरोपी ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगो को मुख्तियार नामा दिखाकर की थी बिक्री

बिलासपुर, 11 अप्रैल। पीडिता रेल्वे रिटायर्ड कर्मी श्रीमती राम बाई हथगेन निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द बिलासपुर की जमीन शिव बिहार महमंद खार थाना तोरवा में 3052 वर्गफुट जमीन स्थित है पीडिता द्वारा आरोपी के पास अपना संपूर्ण दस्तावेज इकरारनामा कर बिक्री करने हेतु दी थी जो इकरारनामा तिथि में जमीन बिकी नही होने पर आरोपी द्वारा पीडिता को झांसे में रखकर पीडिता से मुख्तयार नामा लिखवा लिया और उपरोक्त जमीन को दो अलग अलग व्यक्तियो के पास अलग -अलग समय में ओने पौने दाम पर बिक्री कर बिक्री का सारा रकम स्वयं ही रख लिया जब भूस्वामी द्वारा बिक्री रकम मांगा गया तो आरोपी टालमटोल करता रहा ।

पीडिता एवं उसके पुत्रो को आरोपी के कृत्य जो एक ही जमीन को दो व्यक्तियो से बिक्री करने का पता चलने पर एवं धोखाधडी का अहसास होने पर पीडिता अपने पुत्रो के साथ थाना उपस्थित आकर संपूर्ण दस्तावेज के साथ एक लिखित आवेदन पेश की, प्रस्तुत दस्तावेजो का अवलोकन थाना प्रभारी द्वारा कर मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 182 / 2023 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।

इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को दी गई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश दिये गये जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के नेतृत्व में टीम तैयार कर को पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, प्र. आर. अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।