बिलासपुर,11 अप्रैल।वर्दी पहनकर फिल्मी स्टाइल में विदाई समारोह को रोड-शो में तब्दील करवाने वाले इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है। डोंगरगढ़ से जैसे वे बिलासपुर पहुंचे, यहां के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि इस बाबत अभी आदेश नहीं मिल पाया। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में ही पोस्टिंग के दौरान कोरोनाकाल में पेट्राेल पंप के कर्मचारी व एक छात्र को जमकर पीटने के बाद विवादों में आए थे।
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार को ढोल-ताशों के साथ बारातियों की तरह विदाई दी गई थी, जिसमें वे फूलों से सजी अपनी लक्जरी कार का सनरूफ खोलकर हाथ जोड़ रहे थे। विदाई समारोह का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसके बाद निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार पूरे प्रदेश में चर्चा में आ गए हैं। उनके इस कार्यप्रणाली को पुलिस अफसरों ने भी अनुशासनहीनता माना है। यही वजह है कि बिलासपुर में ज्वाइन करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से विभाग में भी खलबली मच गई है।
[metaslider id="347522"]