जांजगीर-चांपा। CG CRIME NEWS : जांजगीर-चांपा जिले में नकली नोट के दो सौदागरों को पुलिस ने भांडा फोड़ दिया है। इन आरोपियों के कब्जे से 500-500 के कुल 172500 रूपए के नकली नोट बरामद किए गए है। इसके साथ ही कलर प्रिंटर, पेपर कटर, मोटर सायकल और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। यह पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बस स्टैंड मेऊभाठा, पामगढ़ के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर निवासी भिलौनी नकली नोट खपाने के लिए घूम रहा है। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से 500 रुपए के नकली नोट 14000 रुपए, मोबाइल और मोटर सायकल सीजी 11ए एच 5861 को जब्त किया।
इसमें दोस्त भी शामिल
बता दें कि आरोपी संजू ने बताया कि, वह अपने साथी रामसागर बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के साथ मिलकर अपने-अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाया करते थे। आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर से 500 रुपए के 249 नकली नोट कीमती 124500 रुपए और आरोपी रामसागर बंजारे से 500 रुपए के 96 नकली नोट कीमती 48000 रुपए कुल जुमला 345 नकली नोट कीमती 172500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861, मोबाइल जब्त किया गया है। और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।