रायगढ़,03 मई। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फ़ूड पॉइज़निंग से कई बच्चे बीमार हो गये है, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं गर्ल्स हॉस्टल के मेस में खाने में कीड़े निकलने की शिकायत सामने आ रही है, कीड़े निकलने का फ़ोटो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल देर रात खाना खाने के बाद आज सुबह से 12 बच्चे बीमार थे, जिन्हें जिंदल के अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया, वहीं एक बच्ची का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में चल रहा है।