कोरबा / करतला, 06 अप्रैल। कोरबा के 6 बिजली फीडरों में अलग अलग तारीखों में बिजली आपूर्ति सुबह १० से ४ बजे तक बंद रखी जाएगी। मेंटेनेंस के लिए किए जा रहे इस शट डाउन की वजह से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। सब स्टेशन के तहत आने वाले फीडर की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यह शट डाउन लिया गया है। वहीं बिजली विभाग लगातार मेंटेनेंस के लिए काम कर रहा है।
मिली जानकारी अनुसार कार्यपालन अभियन्ता (संचालन / संधारण) संभाग, छ.स्टे. पॉ. डिस्ट्री. कं.लिमि, कोरबा के कोरबा ( उप संभाग) अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अतिआवश्यक रखरखाव एवं सुधार कार्य किये जाने के कारण निम्नांकित क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः / अंशतः बन्द रहेगी। आवश्यकतानुसार समय-सीमा में परिवर्तन किया जा सकता है।
फीडर क्रमांक 01
33 के.व्ही. रजगामार फीडर
07.04.2023 शुक्रवार
33/11 के.व्ही. रजगामार उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र ।
फीडर क्रमांक 02
33 के.व्ही. उरगा फीडर
11.04.2023 मंगलवार
33/11 के.व्ही. बरपाली एवं उरगा उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र
फीडर क्रमांक 03
33 के.व्ही. सोहागपुर फीडर
13.04.2023 गुरुवार
33/11 के.व्ही. सोहागपुर एवं तुमान उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र ।
फीडर क्रमांक 04
33 के.व्ही. भैंसमा फीडर
15.04.2023 शनिवार
33/11 के.व्ही. भैंसमा उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र ।
फीडर क्रमांक 05
33 के.व्ही. रामपुर फीडर
17.04.2023 सोमवार
33/11 के. व्ही. रामपुर उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र ।
फीडर क्रमांक 06
33 के.व्ही. करतला फीडर
18.04.2023 मंगलवार
33/11 के.व्ही. करतला उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर एवं आसपास के समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेगा ।
[metaslider id="347522"]