लखन गोस्वामी
कोरबा/करतला, 06 अप्रैल । प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर ग्राम पंचायत के सचिव काम बंद,कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस वजह से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में काम ठप पड़ गया है। बता दें की शासकीय करण करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल कर रहे हैं। पंचायत सचिवों ने हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हडलात स्थल में सामुहिक हनुमानचालीसा / सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया ।
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिव पिछले 22 दिनों से हड़ताल पर हैं। जिससे मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप पड़ गई हैं । इस अवसर पर प्रांत संगठन सचिव संवित साहू ,जिला सचिव गितेन्द्र कुमार जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष करतला सत्यनारायण कंवर ,उपाध्यक्ष अरविन्द राठिया, सचिव परमानन्द राजवाड़े ,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भास्कर सहित मोहम्मद शरीफ, निरतू सिंह, प्रेम सिंह राजपूत, श्रीमती गनेशी कंवर ,पुष्पेन्द्र कंवर, सूरज सिंह पैकरा ,परस राम कौशिक ,शोभित राम, श्रीमती गीता मौर्य ,रूपेश कुमार, हरिप्रसाद मरार, चैनू सिंह बिंझवार ,नंद कुमार चौकसे, दिगम्बर साहू ,श्रीमती पूर्णिमा कंवर, मोहम्मद फरीद अंसारी, उमेंद सिंह राठिया, दिलचंद साहू, अमित कुमार अग्रवाल, श्रीमती अर्चना भारद्वाज ,लीलाधर कंवर, श्रीमती उमाकला जांगड़े, श्रीमती नीतू गुप्ता, साध राम दीवान, राजेन्द्र खांडे , श्रीमती मीना राजवाड़े, लक्ष्मी नारायण राजपूत, महेश सिंह मरकाम, जय नारायण कुर्रे, बृज सिंह खरिया, कन्हैया राठिया, फिरतू राम, कुंज बिहारी, श्रीमती आशा दिव्य, सिया राम यादव, पुरुषोत्तम राठिया, गोपी सिंह कंवर, हरिचरण खैरवार, पूरन सिंह राठिया, विरेंद्र किरण, राजेन्द्र सोनी ,प्रकाश देवांगन,श्रीमती शिखा मिश्रा आदि उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]