मीरपुरः टी20 वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार 71 रन. फिर भी आईपीएल 2023 की नीलामी में जब नाम आया तो किसी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया. फिर जब पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान आईपीएल में लगा हुआ है तो उसके बीच ही एक जबरदस्त शतक. आयरलैंड के युवा बल्लेबाज लॉरकन टकर ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है. वो भी कोलकाता से सिर्फ 300 किलोमीटर दूर. उसी दिन जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी की टक्कर होने वाली है.
इस दिनों सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट के चाहने वालों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल पाया. आयरलैंड के लॉरकन टकर भी आईपीएल में नहीं पहुंच सके हैं. ऐसे में वह अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां उन्होंने कमाल कर दिया है.
टेस्ट डेब्यू पर ठोका शतक
पहली बार टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रही आयरलैंड की टीम मुश्किल हालात में फंसी थी. ऐसे में उसे बचाने की जिम्मेदारी उठाई 26 साल के टकर ने. आयरलैंड की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके टकर इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं और इस डेब्यू में ही उन्होंने एक जबरदस्त और अहम शतक ठोक दिया.
मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार 6 अप्रैल को टकर ने आयरलैंड की दूसरी पारी में सातवें नंबर पर आकर बेहतरीन सेंचुरी ठोक दी. इस तरह वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कमाल केविन ओ’ब्रायन ने 2018 में किया था.
टकर के शतक से आयरलैंड को राहत
आयरलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज की एंट्री 51 रन के स्कोर पर हुई थी जब टीम ने 5 विकेट गंवा दिये थे और पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था. फिर टकर ने पहले हैरी टेक्टर के साथ 72 रनों की साझेदारी की. फिर एंडी मैक्ब्राइन के साथ सातवें विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को पारी की हार से बचाया. वह आखिरकार 108 रन बनाकर आउट हुए. आयरलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 286 रन बनाए और टीम को 131 रनों की बढ़त मिल गई है.
[metaslider id="347522"]