शिक्षक भर्ती में आधे पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, सभी जिला अस्पतालों में लगेगी MRI : CM

मुरैना । लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी समय में होने वाली शिक्षक भर्ती में आधे पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इससे पहले भी महिलाओं को पंचायत, जनपद पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों में आधे पदों को महिलाओं के लिए आरिक्षत किया।

इसके साथ ही पुलिस में भी बेटियों के लिए 30 प्रतिशत भर्ती कराई है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित कई नेता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मुरैना में एनएचएआई के सहयोग से रिंग रोड बनाई जाएगी। साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिश्चरा मंदिर तक फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में माड्युलर ऑपरेशन थियेटर, किचन शुरू की जाएगी। साथ ही सभी अस्पतालों में एमआरआई मशीन भी लगाई जाएगी। मुरैना में सबसे पहले एमआरआई मशीन लगाई जाएगी। क्याेंकि यहां से ही एमआरआई मशीन लगाने की घोषणा हो रही है।

सीएम ने कहा कि तीन साल में स्वास्थ्य विभाग ने जो काम किया वो 50 साल में नहीं हुआ। कोरोना काल मे सरकारी अस्पतालों ने लोगों की जान बचाई। कोविड काल में बेहतर सेवा स्वास्थ्य विभाग ने की। डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड एक बार फिर पैर पसार रहा है। सीएम ने कहा कि 2 लाख लोग ओपीडी में दिखाने जाते है। सात सौ सीटी स्केन होती है। जनसेवा का काम स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है, वह सराहने लायक है। कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बहुत कम होता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरी लाडली बहनाएं कार्यक्रम में आई हैं। पहले मुरैना में बहने कम ही आती थी। यह योजना नहीं है, यह जीवन बदलने का काम है। एतिहासिक अन्याय बीच में हुआ है। एक बार बेटी बोझ बन गई थी। पहले बेटी को बोझ, आफत मानते थे, बेटे को बुढापे की लाठी मानते थे, चाहे बेटा लाठी दे। बेटा जन्मे तो हर्ष फायर,जश्न और बेटी आये तो दुख ऐसा क्यों। बेटी नही बचाओगे तो बहू कहा से लाओगे। कन्या विभाग योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया। 51 हजार देन की कहा, एक भी धेला नहीं। भाजपा सरकार ने जमीन जायदाद की रजिस्ट्री बहनो के नाम करवाने में स्टाम्प ड्यटी में राहत दी, बहन बेटियों के नाम जमीन, मकान होने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव गांव में लाडली बहना सेना बना रहे हैं। यह सेना गांवों में विकास का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने गाया गाना

मुख्यमंत्री ने मंच से गाना गाया। फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। सारी उमर हमें संग रहना को गाया और सम्मेलन में मौजूद बहनों को भी गाना गाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन व लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिला व अन्य हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ वितरण किए जाएंगे। साथ ही 389 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया ।

इनमें 85 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से 115 नल जल योजना का भूमिपूजन। 39 करोड़ 51 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग की पीआईयू शाखा द्वारा तीन छात्रावासों, दो तहसील भवनों के निर्माण, 49 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से 11 सड़कों के निर्माण, 35 करोड़ 68 लाख की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक का निर्माण का भूमिपूजन किया। 14 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से 6 उपकेन्द्र, 19 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 86 नवीन अमृत सरोवरों के अलावा अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया। वहीं 67 करोड़ 11 लाख की लागत से 14 सड़कों के निर्माण, 6 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से 1 सामुदायिक स्वास्थ्य एवं 4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बानमौर का लोकार्पण किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]