परमेश्वरी नारायण लोक शिक्षण संस्थान, कोरबा द्वारा संचालित बाल विहार हायर सेकेंडरी स्कूल, पंप हाउस, कोरबा के संस्थापक एवं शासकीय महाविद्यालय,कोरबा के पूर्व रसायन प्रोफेसर डाॅ अर्जुन दास खत्री जी का स्वर्गवास दिनांक 28 अप्रैल 2025( सोमवार) को कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद हो गया है।
इस शोक के समय मे ईश्वर उनके परिवार को यह दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।विद्यालय समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओ एवं उपस्थित छात्र छात्राओ ने अपनी संवेदना व्यक्त किए और मृतात्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन धारण किए एवं अपने श्रीचरणों मे स्थान देने के लिए प्रार्थना किये।