रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है। विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा का यह सत्र सत्ता पक्ष के लिए भारी रहने की संभावना है। विपक्ष ने इस सत्र में प्रश्नों की झड़ी लगा दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पहले ही सत्ता पक्ष को आगाह करा दिया है कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमीं नहीं है।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई शुक्रवार तक सदस्यों ने 717 प्रश्न लगाए हैं, जिसमें से 375 तारांकित और 342 अतारांकित प्रश्न हैं।
विधानसभा सचिवालय ने मंत्रियों से उत्तर प्राप्ति के लिए समय सीमा भी निर्धारित की है, जिसके अनुसार मंत्रियों के सचिवालय से पहले वर्ग यानि 26 जुलाई के सदन के लिए 19 जुलाई तक उत्तर विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया है। वहीं दूसरे वर्ग के लिए उत्तर 20 जुलाई, तीसरे वर्ग के लिए 22 जुलाई, चौथे वर्ग के लिए 23 और पांचवे वर्ग के लिए 24 जुलाई तक उत्तर विधानसभा सचिवालय को भेजने की तिथि निर्धारित की गई है।
विधानसभा में प्रश्नों की शाल्का के अनुसार पहले वर्ग में यानि 26 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार के विभागों के उत्तर सदन में दिए जाएंगे। दूसरे वर्ग में 27 जुलाई को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर सदन में देंगे। तीसरे वर्ग में 28 जुलाई को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव कुमार डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर सदन में देंगे।
चौथे वर्ग में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभागों के प्रश्नों का उत्तर देंगे। पांचवे वर्ग में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों की जानकारी सदन में देंग
[metaslider id="347522"]