CORONA UPDATE : कोरोना से 3,641 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद दुनिया के पांच सक्रमित देशों में शामिल हुआ भारत

नई दिल्ली । कोरोना ऐसी महामारी है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बीच बीच में मरीजों का आना कम हो जाता है लेकिन फिर साल में एक दो महीने ऐसे आते है की कारोना लोगों का डराना शुरू कर देता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।

आपकों बता दें की कोराना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। खबरों की माने तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार रविवार को संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार केरल, तीन महाराष्ट्र और दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक मौतें शामिल हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं। इस बीच, 3,641 लोग पॉजिटिव पाए गए। खबरों और आंकड़ों की माने तो भारत एक बार फिर से उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]