जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, विधायक ध्रुव ने प्रशिक्षार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए 4 खेल विधाओं-क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल और कबड्डी का 7 दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण फिजीकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में आयोजित समापन समारोह में विधायक डॉ. के के ध्रुव ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने कहा कि हमारी बेटियां न सिर्फ जिला, राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर में खेल के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर रही है। डॉ. ध्रुव ने ग्रामीण अंचल की खिलाड़ी बालिकाओं को अपनी खेल प्रतिभाओं में और अधिक निखार लाते हुए जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय पर लेजाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने चारों खेल विधाओं के प्रशिक्षकों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही राज्य युवा महोत्व के दौरान विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों एवं दलों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने भी सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे खेल के प्रति उत्साहित किया।