सूरत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सूरत की सेशंस कोर्ट पहुंच गए हैं. सूरत सेशन कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अपील को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी को सेशल कोर्ट से जमानत मिली है.
इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी. सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को 2019 को ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी मामले में उन्हें दोषी मानते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. अदालत के फैसले के बाद 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी और सांसद के रूप में आवंटित सरकारी बंगले को भी वापस लेने का उन्हें नोटिस दिया गया था.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]