Janjgir : अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में स्वयं उठ कर दिव्यांग से लिया आवेदन, सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 3 अप्रैल । जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 83 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने बारी-बारी से आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ अंतर्गत ग्राम सिंघुल के दिव्यांग गणेश राम केंवट ने नई मोटराइज्ड ट्राइसिकल के लिए आवेदन लेकर पहुँचे जिस पर अपर कलेक्टर स्वयं उठ कर उनसे आवेदन लिए। उन्होंने आवेदन को तत्काल समाज कल्याण को निर्देशित कर जल्द से जल्द ट्राई सायकल दिलाने कहा। इसी प्रकार अकलतरा से आये परदेशी देवांगन पट्टे की भूमि पर आवास दिलाने के लिए आवेदन लेकर पहुचे जिस पर अपर कलेक्टर ने तत्तकाल अकलतरा एसडीएम को कॉल कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार ग्राम कोसमन्दा निवासी लेखराम कौशिक शासकीय गौचर भूमि को कृषि के काम मे लेने, ग्राम खरखोद के नरेश कुमार साहू, नगर पंचायत सारागांव निवासी जयचंद सवरा पीएम आवास योजना के बकाया राशि भुगतान करने, ग्राम पिसौद निवासी रामेश्वर प्रसाद साहनी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना को राशि दिलाने, ग्राम बूड़गहन के सुधा राम बघेल एवं अन्य आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने, जर्वे(च) के तुलसी बाई द्वारा विधवा पेंशन पाने, तहसील अकलतरा के बिरकोनी निवासी विनीत सिंह अनुदान राशि प्राप्त करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार आज जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]