Vedant Samachar

100 किलो के हुए विराट-बुमराह… IPL 2025 के बीच वायरल हो रहा

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली 03मई 2025 :भारत में इस समय क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इस लीग में दुनिया के सभी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ये लीग लगभग 2 महीने तक चलती है. इस दौरान सभी टीमों को लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलने होते हैं. जिसके चलते खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए काफी कम समय मिलता है, क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा ट्रेवल भी करना होता है. ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई स्टार खिलाड़ियों को मोटे पेट के साथ खेलते हुए दिखाया गया है.

IPL 2025 के बीच वायरल हो रहा
दरअसल, आईपीएल 2025 के बीच जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया है. इस वीडियो को कैजाद ईरानी नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें दिखाया है कि अगर क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी भारी वजन के साथ मैदान पर खेलेंगे, तो वह कैसे दिखेंगे. जिसे इंडियन प्रीमियर लड्डू लीग का नाम भी दिया गया है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में विराट कोहली को मोटे पेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है. वहीं, रोहित शर्मा भारी वजन के साथ रनिंग करने हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, एमएस धोनी तो पेट काफी बाहर निकला हुआ है और वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं. दुनिया के सबसे चुस्त फील्डरों में से एक रवींद्र जडेजा को इस वीडियो में मोटे पेट के साथ फिल्डिंग करते हुए डाइव लगाते हुए दिखाया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाज कर रहे हैं. इनके अलावा पैट कमिंस, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और सुनील नरेन के फनी कार्टून कैरेक्टर्स को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

Share This Article