श्योपुर। नामीबिया से जिन अफ्रीकी चीतों को लाकर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था जिसकी वजह से इसकी चारों ओर काफी चर्चा थी वहीँ एक बार फिर ये अफ्रीकी चीता सुर्ख़ियों में है। दरअसल, कल देर रात से कूनो नेशनल पार्क से एक चीता गायब हो गया। चीता नेशनल पार्क से भागकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया जहां वह एक खेत में नजर आया। चीता को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जैसे ही गांव में चीता देखे जाने की खबर मिली, वन अमला और चीता मित्र मौके पर पहुंच गए हैं। चीते को वापस जंगल की ओर भेजने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। DFO प्रकाश वर्मा के मुताबिक – नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था। ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर है।
रविवार दोपहर करीब 12 बजे ओवान चीते का मूवमेंट अगरा और झार-बड़ौदा इलाके में कूनो नेशनल पार्क के बाहर देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से उनके खेतों में चीता घुसा हुआ है। हम पहले इसे तेंदुआ समझ रहे थे, बाद में पता चला है कि यह चीता है।
[metaslider id="347522"]