बेरोजगारी भत्ता के लिए नगरपालिका-नगर पंचायतों में सत्यापन केंद्र स्थापित

सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री बघेल की नवीन बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में कलस्टर जोन/सत्यापन केन्द्र बनाया गया है।

नगरपालिका परिषद सांरगढ़ अंतर्गत वार्ड 1,2,3,4,10 के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल सारंगढ़ को, वार्ड 8,9,11,12,13 के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ को और वार्ड 5,6,7,14,15 के लिए कार्यालय नगरपालिका परिषद सांरगढ़ को सत्यापन केन्द्र/कलस्टर बनाया गया है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत वार्ड 1,2,3,4,15 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला टिकरीपारा बिलाईगढ़ को, वार्ड-5,6,7,8 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बंगलाभाठा बिलाईगढ़ को और वार्ड-9,10,11,12,13,14 के लिए शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलाईगढ़ को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत वार्ड 1,2,3,4,5,6,7,8 के लिए प्रे.भु.प्र.सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव को और वार्ड-9,10,11,12,13,14,15 के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है।

नगर पंचायत सरिया अंतर्गत वार्ड 1,2,3,4,5,6,7,8 के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया को और वार्ड 9,10,11,12,13,14,15 के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत बरमकेला अंतर्गत वार्ड 4,5,13,14,15 के लिए क्रमांक 01 यूथ सेंटर (जनपद पंचायत बरमकेला के सामने) को, वार्ड-6,7,8,11,12 के लिए क्रमांक 2 कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला और वार्ड-1,2,3,9,10 के लिए क्रमांक 3 प्राथमिक कन्या शाला बरमकेला को सत्यापन केन्द्र/कलस्टर बनाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]