Dhamtari Crime : अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बाजार कीमती करीबन 6,38000/-रूपये तथा 04 नग मोबाईल कीमती करीबन 25,000/- रूपये तथा नगदी 3280/- रूपये कुल कीमती 6,66,280/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी, 2 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में हो रहे अवैध रूप से जुआ सटटा, शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ गांजा पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल धमतरी को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया गया है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 02.04.23 को मुखबीर से सूचना मिला कि नगरी सिहावा रोड की ओर से अवैध गांजा की परिवहन की जा रही है कि सत्यापन हेतु हमराह स्टाफ के नहर नाका चौक धमतरी के पास जाकर नाकाबंदी किया था आरोपी-:01अवरार मलिक पिता रफीक मलिक(एकात मलिक) उम्र 22 वर्ष निवासी चाद मस्जिद के पास साकरोद थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश
(02) गौरव शुक्ला पिता अनिल शुक्ला उम्र 20 वर्ष निवासी पटखेली सम्पत पाठक पोस्ट पश्चिम थाना बरसठी जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
(03) नदीम अहमद पिता इंतजाम अली उम्र 33 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद पश्चिम थाना लोनी देहात गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके पर पकड़ कर एनडीपीएस. के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी के अपराध क्रमांक 99 / 2023 धारा 20 ( ख ) NDPS ACT के तहत नहर नाका चौक में आरोपी-:
01अवरार मलिक पिता रफीक मलिक(एकात मलिक) उम्र 22 वर्ष निवासी चाद मस्जिद के पास साकरोद थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश
(02) गौरव शुक्ला पिता अनिल शुक्ला उम्र 20 वर्ष निवासी पटखेली सम्पत पाठक पोस्ट पश्चिम थाना बरसठी जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
(03) नदीम अहमद पिता इंतजाम अली उम्र 33 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद पश्चिम थाना लोनी देहात गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके पर पकड़ कर

आरोपियों से जप्ती संपत्ति-: मादक पदार्थ गांजा करीबन
मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 63.800 ग्राम (तिरसठ किलो आठ सौ ग्राम) कीमती 10000/- प्रति किलो बाजार मुल्य के आधार से करीबन 6,38000/-रूपये तथा 04 नग मोबाईल कीमती करीबन 25,000/- रूपये तथा नगदी 3280/- रूपये कुल कीमती 666,280/- रूपये जप्त कर आरोपियों के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.प्रणाली वैद्य, सायबर सेल प्रभारी धमतरी उनि नरेश बंजारे, थाना सिटी कोतवाली धमतरी से उनि.सुभाष लाल प्रआर.रमेश साहू, आर.कमलेश साहू,सायबर से प्रआर. देवेंद्र राजपूत, आर.विकास द्विवेदी,कृष्ण कुमार पाटिल,बिरेन्द्र सोनकर ,झमेल सिंह,कमल जोशी की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]