पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में रोक दिया गया है। एक कानूनी मांग पर ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। जब कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को एक्सेस करने का प्रयास करता है, तो लिखकर आता है कि पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर लीगल डिमांड (Legal Demand) के रिस्पॉन्स के बाद भारत में रोक है।
2022 के अक्टूबर महीने में भी ट्विटर अकाउंट पर लगी थी रोक
बता दें कि यह तीसरी बार हुआ है कि पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है। इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर महीने में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी. उससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान सरकार के अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी, हालांकि बाद में इसे रिएक्टिवेट कर दिया गया था और ट्विटर अकाउंट विजिबल होने लगा था।
पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
ट्विटर गाइडलाइंस के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट अदालती आदेश जैसी वैध लीगल डिमांड के रिप्लाई में ऐसी कार्रवाई करती है. फिलहाल पाकिस्तान सरकार का ट्विटर फीड ‘@Govtof Pakistan’ भारतीय यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहा है।
इस नियम के तहत हुई कार्रवाई
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स, 2021 के तहत इमरजेंसी पावर्स का इस्तेमाल करके ये कार्रवाई की गई है। ब्लॉक किए गए इंडियन यूट्यूब चैनल्स पर फेक, सनसनीखेज थंबनेल, न्यूज़ चैनल के एंकरों की तस्वीरों और कुछ टीवी समाचार चैनलों के लोगों का इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई हुई थी।
[metaslider id="347522"]