CORONA UPDATE : भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, 3000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,016 मामलों के साथ नए कोविड मामलों में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.7 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1,396 लोग ठीक हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 13,509 थी।

बुधवार को कोविड के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 300 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए, जो मंगलवार के 214 मामलों से ज्यादा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]