Sirgitti Police द्वारा “निजात अभियान‘‘ के तहत् लगातार कार्यवाही जारी

बिलासपुर, 28 मार्च । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 27.03.2023 को थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर हरदीकला टोना सिलपहरी मेन रोड मोड के पास स्कूटी क्रमांक सी.जी.10बी.एल.1757 मे सवार व्यक्ति को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रकाश कश्यप पिता राम मनुज उम्र 32 वर्ष निवासी दर्रीघाट मस्तुरी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया, स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी के डिक्की के अंदर रखे 30 पाव देशी मंदिरा शराब मात्रा 5.400 लीटर मिलने पर आरोपी के कब्जे से स्कूटी मोसा सहित शराब जप्तकर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 610 शोभित केवट आरक्षक शशिकांत जायसवाल एवं जितेन्द्र जाधव की अहम भूमिका रही।