कोहली के आउट होने से बचा पाकिस्तानी खिलाड़ी का घर, रन बना देते तो बर्बाद हो जाता आशियाना!

नई दिल्ली.विराट कोहली के जल्दी आउट होने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली का घर तबाह होने से बच गया. अगर कोहली रन बना देते तो उपद्रवी अजहर का घर आग के हवाले कर देते. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुद इसका खुलासा किया है. कोहली रन चेस के मास्टर हैं. उन्होंने अपने 46 वनडे शतकों में से 22 शतक भारत के लिए सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करते हुए ठोका है, जो एक रिकॉर्ड है. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी पसंद है.

वनडे में इस टीम के खिलाफ कोहली का औसत 48.72 और टी20 में 81.33 का है. हालांकि वो कुछ एक अहम मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप भी रहे. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वो 9 गेंदों पर 5 रन ही बना पाए थे, मगर उनके जल्दी आउट होने से अजहर अली का घर बच गया था.

अजहर अली से छूटा कैच

दरअसल कोहली को अपनी पारी की 8वीं गेंद पर जीवनदान मिला था. फर्स्ट स्लिप पर अजहर अली से उनका कैच छूट गया था. कैच छूटने के बाद अजहर बुरी तरह से डर गए. उन्होंने हाल में खुद इसका खुलासा किया. कोहली का कैच छूटने के बाद वो काफी दबाव महसूस करने लगे थे. शो ‘हसना मना है’ में अजहर ने खुलासा कि यदि कोहली बड़ा स्कोर कर लेते तो पूरा देश उन्हें क्या बोलेगा, ये सोचकर डरने लगे थे. उन्हें डर लगने लगा कि उनका घर बर्बाद हो जाएगा.

अगली गेंद पर कोहली आउट

हालांकि कोहली अगली ही गेंद पर आउट हो गए थे . जिसके बाद अजहर की जान में जान आई. पाकिस्तान के दिए 339 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी और पाकिस्तान ने 180 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब भी जीत लिया था. फाइनल में अजहर के बल्ले से 59 रन निकले थे. वहीं फखर जमां ने 114 रन की पारी खेली थी. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन हार्दिक पंड्या ने बनाए थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]