Rashid Khan ने ठोका ऐसा शतक, सजदे में झुकी दुनिया, ये इंसान है या एलियन!

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. इस फॉर्मेट में अकसर गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. छक्के-चौकों की बरसात से अकसर सभी बॉलर्स परेशान नजर आते हैं. लेकिन इस टी20 फॉर्मेट में एक ऐसा गेंदबाज भी है जो शायद इंसान नहीं एलियन है. बात हो रही है राशिद खान की जिनके नाम टी20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है. शायद यही वजह है उनकी तुलना एलियन से की जा रही है.

दरअसल राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा शतक ठोका है जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 106 गेंद में एक भी बाउंड्री नहीं दी है. टी20 क्रिकेट जहां बल्लेबाज अकसर गेंदबाजों पर हावी होता है वहां 106 गेंदों तक एक भी चौका या छक्का नहीं लगवाना सच में बहुत बड़ी बात है. राशिद खान का ये ‘शतक’ कई बल्लेबाजों के शतकों पर भारी है.

राशिद खान ने कैसे बनाया स्पेशल ‘शतक’

राशिद खान ने इस रिकॉर्ड की शुरुआत यूएई के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल से शुरू की थी. यूएई के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने दो गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं दी. इसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 में उन्होंने यूएई के खिलाफ सभी 24-24 गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं लगवाई. शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में भी राशिद खान ने 24-24 गेंदों में कोई बाउंड्री नहीं दी. इसके बाद तीसरे टी20 में राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली 8 गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं दी. इस तरह राशिद खान ने 106 गेंदों पर कोई चौका-छक्का नहीं लगवाया.

https://twitter.com/ACBofficials/status/1640394797549514752?s=20

राशिद खान हैं बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली

राशिद खान टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली हैं. ये खिलाड़ी 80 टी20 इंटरनेशनल में 129 विकेट हासिल कर चुका है और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.18 है. राशिद खान का दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी कमाल रिकॉर्ड है. ये खिलाड़ी आईपीएल में 92 मैचों में 112 विकेट हासिल कर चुका है और इसमें भी उनका इकॉनमी रेट 6.38 रन प्रति ओवर है. ये आंकड़े साबित करते हैं कि राशिद खान टी20 फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज है.