युवोदय के स्वयंसेवकों को दिया जा रहा क्षमता वर्धन प्रशिक्षण

जगदलपुर । युवोदय प्रेरक व क्षमतावर्धन प्रशिक्षण व भ्रमण के दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 27 मार्च को कलेक्टर चंदन कुमार की ओर से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवोदय के स्वयंसेवकों की ओर से पूरे समर्पण के साथ किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आसना स्थित बादल एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में बस्तर के साथ ही रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा, बीजापुर, कोंडागांव युवोदय के स्वयंसेवक भी उपस्थित हैं। इस दौरान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में स्वयंसेवकों की भूमिका के संबंध में जानकारी देते हुए उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बस्तर युवोदय के सहायक नोडल अधिकारी अजय देवांगन, एग्रिकान समिति के सचिव मानस बनर्जी जी, बादल एकेडमी के समस्त स्टॉफ  व युवोदय के जिला समन्वयक भोलाराम शांडिल्य आदि उपस्थित थे।