अनुदानित उर्वरकों का विक्रय पीओएस को करना अनिवार्य

बेमेतरा। भारत सरकार ने उर्वरकों के विक्रय हेतु डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना लागू है, जिसके अंतर्गत अनुदानित उर्वरकों का विक्रय पीओएस के द्वारा किया जाना अनिवार्य है। उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा पीओएस द्वारा विक्रय नहीं किये जाने के फलस्वरूप उर्वरक की उपलब्धता का उचित निर्धारण नहीं हो पा रहा है एवं पोर्टल पर अधिक मात्रा प्रदर्शित हो रही है।

कृषि उत्पादन आयुक्त छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग रायपुर के निर्देशानुसार खरीफ मौसम 2023 में जिले की मांग अनुसार भारत सरकार से उर्वरक आवंटन एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जिला/विकासखण्ड स्तर पर समस्त विक्रय केंद्रों का निरीक्षण कर इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल (आईएफएमएस) पर दर्शित मात्रा एवं स्टॉक बुक पंजी पर उपलब्ध मात्रा का भौतिक सत्यापन हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

जारी आदेश में सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का भौतिक सत्यापन 29 मार्च तक पूर्ण कर, भौतिक सत्यापन के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा जानकारी पूर्व में प्रेषित निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

महिला जागृति शिविर का आयोजन 28 मार्च को

महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा 28 मार्च 2023 को टाउन हाल बेमेतरा में दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू करेंगे।