शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित अदाणी फाउंडेशन का प्रोजेक्ट उत्थान

0.स्कूलों में वितरित किये खेल सामग्री एवं संगीत वाद्ययंत्र 500 से अधिक छात्र छात्राएं होंगे लाभान्वित

रायगढ़; 27 मार्च 2023: जिले के पुसौर विकासखण्ड में शासकीय स्कूलों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा खेल सामग्री एवं संगीत की शिक्षा के लिए वाद्ययंत्रों का वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके प्रथम चरण का शुभारंभ शनिवार को ग्राम पंचायत सूपा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से की गयी। रायगढ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड के निगमित सामाजिक सरोकारों के तहत् आसपास के ग्रामों के पाँच शासकीय प्राथमिक शालाओं जिनमें अमलीभौना, सरवानी, बड़े भंडार, जेवरीडीह, सूपा एवं तीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं जिनमें ग्राम बडे भंडार, सुपा और कठली सहित कुल आठ स्कूलों में प्रोजेक्ट उत्थान का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्यउद्देश्य इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आधारभूत शिक्षा के क्षेत्र मे गुणात्मक सुधार और मनोरंजनात्मक तरीके से विद्यार्थियों के समग्र शैक्षणिक विकास को गति प्रदान करना है।

प्रोजेक्ट उत्थान के वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत खेल सामग्रियों में क्रिकेट किट, फूटबाल, कैरम बोर्ड, शतरंज , लूडो, बैडमिंटन रैकेट नेट सहित, स्किपिंग रोप, फ्लाइंग डिस्क इत्यादि तथा संगीत वाद्ययंत्रों में हारमोनियम, केसियो (मिनी कीबोर्ड), ढोलक सेट, तबला, डुग्गी सेट, मंजीरा, ढपली एवं झुनझुना इत्यादि सामग्री का प्रदान स्कूलों में किया गया। वहीं इसी प्रोजेक्टके अंतर्गत स्कूलों में सौंदर्यीकरण कार्य जैसे खेल के मैदानों का समतलीकरण, बाला पेंटिंग इत्यादि का कार्य भी करवाया जा रहा है। इससे यहां के 500 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। खेल एवं संगीत वाद्य यंत्र के प्राप्त होने से सभी विद्यालयों के बच्चे काफी उत्साहित थे।

इस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच ग्राम पंचायत सूपा श्रीमती चंद्रिका बाई रात्रे, सरपंच, ग्राम पंचायत छोटे भंडार श्रीमती सतरुपा चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत टपरदा श्रीमती कमला सिदार, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम बड़े भंडार दीनबंधु सिदार एवं आरईजीएल ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस हेड शशाधरा दास की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस मौके में फिरतू राम रात्रे एवं हँसु अग्रवाल उपसरपंच ग्राम सूपा, सभी आठों स्कूलों के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, शाला विकास समिति के सक्रिय सदस्यगण, अभिभावक एवं ग्राम के प्रबुद्धजनो भी मौजूद थे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सूपा, जेवरडीह, और छोटेभंडार के प्राचार्यों ने बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं संगीत की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताते हुए अदाणी फाउंडेशन के उत्थान प्रोजेक्ट को एक सराहनीय कदम बताया।

आरईजीएल ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस हेड श्री शशाधरा दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ” रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के सामाजिक सरोकार के दायित्वों के निर्वहन हेतु नए और समर्थ समाज के निर्माण में सहयोग कर रहा है, जिसका का सीधा लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है। उत्थान प्रोजेक्ट से क्षेत्र के सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ ही अपने खेल और संगीत वाद्ययंत्रों को सीखने से उनके व्यक्तित्व के विकास को नयी दिशा प्राप्त होगी।”

कंपनी के सीएसआर हेड पूर्णेन्दु कुमार ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन से विवेक पाण्डेय , परेमश्वर गुप्ता , श्रीमती सोमप्रभा गोस्वामी और मधुनन्दन कुमार भारद्वाज, अजय कुमार रात्रे , मोना गुप्ता और चंद्रमणी चौहान (उत्थान सहायकों ) का सराहनीय योगदान रहा। सभी शालाओ के प्राचार्यो और प्रबंधन समिति ने उक्त आयोजन हेतु कंपनी प्रबंधन और अदाणी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया। अदाणी फाउंडेशन, आरईजीएल के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन एवं अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिनमें उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा हेतु मोबाइल मेडिकल वैन का परिचालन भी किया जा रहा है।