पंचायत उपचुनाव : रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

गरियाबंद । कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले में 1 जनवरी के संदर्भ की तारीख पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने विकासखंडवार रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों को सम्पादन करने के लिए  अधिकारी नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार, विकासखंड गरियाबंद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार गरियाबंद सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

विकासखंड छुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार छुरा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। विकासखंड फिंगेश्वर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार राजिम सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

विकासखंड मैनपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार मैनपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार विकासखंड देवभोग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार देवभोग सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

अपर कलेक्टर गरियाबंद अपीलीय प्राधिकारी के कृत्यों का सम्पादन करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार उक्त अधिकारी पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करायेंगे।

जिले में निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम 24 मार्च से प्रारंभ हो गई है। 8 अप्रैल को निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजे जायेंगे। 10 अप्रैल से निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन तथा दावें और आपत्ति प्राप्त करने की शुरुआत होगी। 17 अप्रैल के दोपहर 3 बजे तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी। 22 अप्रैल तक प्राप्त दावा आपत्ति निपटारे की अंतिम तिथि।

27 अप्रैल को प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण 3 मई 2023 को किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा। जिले में 15 मार्च की स्थिति में जनपद पंचायत सदस्य के 1, सरपंच के 5 तथा पंच के 18 इस प्रकार कुल 24 पद रिक्त हुए है।