US: सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों को बड़ी रहत मिली हैं। दिवालिया हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) बिक गया हैं। सिलिकॉन वैली बैंक कैलिफोर्निया स्थित अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बड़ा बैंक था। इस बैंक को फर्स्ट सिटिजन बैंक शेयर इंक (First Citizens) ने $500 मिलियन खरीद लिया है। बता दें, इस बैंक की बर्बादी की खबर ने ना सिर्फ अमेरिकी शेयर बाजार बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट को हिला कर रख दिया था। घाटे में चल रहे बैंक में हाल के दिनों बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाला था।
एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक की 17 पूर्व शाखाएं 27 मार्च 2023 (सोमवार) को फर्स्ट-सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी। नियामक (फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फर्स्ट सिटिजन बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) से सिलिकॉन वैली बैंक की सभी जमा और ऋण खरीदेगी।एफडीआईसी ने कहा कि उसने “फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी, रैले, उत्तरी कैरोलिना की ओर से सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के सभी जमा और ऋणों की खरीदारी का समझौता किया है।
[metaslider id="347522"]