बाबर आजम पर Live मैच में लड़ाई, फिर साइमन डूल ने दुनिया में सामने की पाकिस्तानी स्टार की फजीहत, Video

नई दिल्ली. पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज में बुरी तरह से धो दिया. अफगान टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस हार के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में फजीहत हो रही है. इतना ही नहीं मैच के दौरान भी पाकिस्तान स्टार की फजीहत हो गई. दरअसल सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाबर आजम को लेकर ऑन एयर साइमन डूल और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल भिड़ गए.

डूल और सोहेल के बीच मैच के दौरान बाबर की स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा शुरू हो गई, जिन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है. डूल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर को लेकर अपनी राय रखी. उनका कहना था कि बाबर को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए और मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी जगह सायम अयूब या फिर मोहम्मद हारिस को ओपनिंग करनी चाहिए.

एवरेज के आधार पर टीम चयन

डूल का कहना था कि बाबर नंबर 3 के बेस्ट बल्लेबाज हैं. उनकी राय सोहेल को पसंद नहीं आई. इसके बाद सोहेल ने डूल को कहा कि पाकिस्तान टी20 टीम का चयन स्ट्राइक रेट की बजाय एवरेज के आधार पर होता है. उन्होंने एवरेज को स्ट्राइक रेट से ज्यादा अहम बताया. उन्होंने दुनिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का भी उदाहरण दिया. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का कहना था कि दोनों की स्ट्राइक रेट कम थी, मगर औसत शानदार था. सोहेल ने पूछा कि गेल और डिविलियर्स की स्ट्राइकर रेट 135 और 137 के बीच थी?

अपनी ही बात पर फंसे सोहेल


डूल ने उनके इस आंकड़े को सही करते हुए कहा कि गेल की स्ट्राइक रेट 158 और डिविलियर्स की 145 थी. इसके बाद डूल ने बाबर की स्ट्राइक रेट के बारे में पूछ लिया. जिस पर सोहेल ने सीधे तो जवाब नहीं दिया, मगर फिर पॉइंट पर आने से पहले उन्होने इतना ही कहा कि पिछली बार जब चेक किया था. पाकिस्तान दिग्गज अपनी बात में फंस गए. जिसके बाद उनकी जमकर फजीहत हो रही है. मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हाथों 7 विकेट से दूसरा टी20 मैच गंवा दिया