विधुत ठेका कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण के लिए सौपा ज्ञापन

कोरबा,27 मार्च। रविवार को रायपुर में अनियमित कर्मचारी महासंघ के तत्वधान में विद्युत ठेका कर्मचारी संघ (जनरेशन, ड्रिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन) द्वारा बुढ़ा तालाब रायपुर से मुख्यमंत्री निवास घेराव किया गया जिसमें विद्युत विभाग ठेका कर्मचारियों का डाटा संख्या 25000 (पच्चीस हजार) की सलग्न सूची साथ में प्रेषित किया गया जिसमें विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के मुख्य मांग ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग मे समायोजन कर विभाग से वेतन तथा 62 साल जॉब सुरक्षा की मांग कर रहे है, कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 30 मे सरकार बनने के बाद 10 दिन मे सभी अनियमित कर्मचारीयों को नियमित करने की बात कही थी। जिसमें संयुक्त महामंत्री श्री दर्शन कुमार रजक (कोरबा), मुकेश मरावी (बिलासपुर) दिलीप निर्मलकर (अकलतरा) एवं साथी पंकज धर दीवान, रामनारायण यादव, विजेंद्र बरेठ, सुरेंद्र रजक, साथ ही 20 महिला ठेका कर्मचारीयों के साथ ज्ञापन सौपा गया।