सात्विक-चिराग ने जीता स्विस ओपन सीरीज का खिताब, चीनी जोड़ी को हराया

 नई दिल्ली। बैडमिंटन में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन सुपर सीरीज में मेन्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में सात्विक और चिराग ने चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को 54 मिनट में 21-19 और 24-22 से हराया। साथ ही अक्टूबर 2022 में फ्रेंच ओपन सुपर 750 जीत के बाद से उनका यह पहला खिताब रहा।

फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी शुरुआत से ही गजब का खेल दिखाया। सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-19 के अंतर से जीत लिया था। हालांकि दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ियों ने जबरदस्त टक्कर दी। इसके बावजूद भारतीय जोड़ी ने नाजुक क्षणों में अपनी लय बनाए रखी और खिताब जीता।

बता दें कि विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग ने साल 2022 में 3 खिताब जीते, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी शामिल रहा। दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था।