महापौर की चुनौती स्वीकार, जहां चाहे वहाँ भाजपा पार्षद बहस करने को तैयार : हितानंद अग्रवाल

कोरबा, 25 मार्च । कोरबा नगर निगम में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है, आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है, कल भाजपा पार्षदों ने हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला जड़ते हुए जंगी प्रदर्शन किया, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में हुए आंदोलन में जिले के सभी बड़े नेता शामिल हुए तो वही दूसरी ओर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विपक्षी पार्षदों को चुनौती देते हुए कहा था कि वे बताएं कहाँ विकास नही हुआ है |

महापौर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी, श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं और हमारे भाजपा के 30 पार्षद महापौर की चुनौती स्वीकार करते हैं, विकास कार्यो को लेकर महापौर जहाँ बहस करने चाहे हम उनसे बहस करने को तैयार है |

श्री अग्रवाल ने कहा कि बहस से ही बचने के लिए पिछले 1 वर्ष से महापौर ने सामान्य सभा नही होने दिया जबकि नगरीय निकाय अधिनियम के तहत प्रत्येक 3 माह में सामान्य सभा होने का प्रावधान है, महापौर सदन में चर्चा कर नही पा रहें है और हमें बहस करने की चुनौती दे रहें हैं जो कि हास्यास्पद है, महापौर कभी निगम में अपने कार्यालय में नहीं बैठेते है जिसके कारण नगर निगम में अफसरशाही हावी है, विकास कार्यो के नाम पर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है, ऐसी सड़के बनती है जो हाथों से उखड जाती है महापौर जी को शर्म आनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]