अपचारी बालकों से 6 किलो गांजा बरामद, अवैध गांजा परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की लगातार तीसरी कार्यवाही
रायगढ़, 25 मार्च । उड़ीसा से लैलूंगा के रास्ते गांजा पार करने की तस्करों की योजना लगातार रायगढ़ पुलिस विफल कर रही है । उड़ीसा से सटे जिले के सीमावर्ती थाना प्रभारियों को एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा गांजा तस्करों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिये गये हैं जिसमें लैलूंगा पुलिस को एक और दफा सफलता हाथ लगी है ।
जानकारी के मुताबिक कल शाम थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के बिना नंबर अपाचे मोटरसाइकिल में अपने बैग में गांजा लेकर लैलूंगा-जशपुर की ओर जा रहे हैं । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर थाने के विवेचकों को गांजा तस्करों के आने वाले संभावित मार्गो में नाकेबंदी कराया गया ।
ग्राम बीरसिंघा आम रोड तिराहा पर सहायक उपनिरीक्षक टी.आर. खुंटिया के नेतृत्व वाली नाकेबंदी टीम द्वारा मोटरसाइकिल अपाचे बिना नंबर में गांजा तस्करी कर रहे दो लड़कों को पकड़ा गया जिन्हें कार्यवाही की जानकारी देकर उनके बैग की तलाशी लेने पर 6 पैकेट गांजा वजन करीब 6 किलो बरामद हुआ । गांजा तस्करी करते पकड़े गए दोनों किशोर बालक जिला जशपुर के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया । दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों से 6 Kg अवैध गांजा कीमत करीब ₹60000 और अपाचे बाइक विधिवत जप्त कर थाना लैलूंगा में 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
गांजे की अवैध तस्करी को रोकने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस ने इस महीने तीन गांजा रेड की कार्यवाही में 5 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक टी.आर. खुंटिया, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, प्रमोद कुमार भगत और सुमित एक्का की अहम भूमिका रही है ।
[metaslider id="347522"]