टीम इंडिया नहीं जीत पा रही वर्ल्ड कप, रवि शास्त्री बोले- सचिन ने तो 24 सालों में एक जीता

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी क्यों नहीं जीत सकी? ये एक ऐसा सवाल है जो हर भारतीय फैन के जहन में होगा. इस टीम के पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, गेंदबाज हैं एक से बढ़कर एक फील्डर्स हैं. बेहतरीन कोच और सुविधाएं हैं लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. अब टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका है और इसके फाइनल से पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है.

रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया पिछले 10 सालों से भले ही आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है लेकिन जब ये टीम जीतना शुरू करेगी तो आईसीसी ट्रॉफी की बारिश सी हो जाएगी. यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वो फाइनल या सेमीफाइनल में लगातार पहुंच रही है. जब जीतना शुरू करेगी तो खिताबों की बारिश हो जाएगी. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने की बात पर सचिन और मेसी का उदाहरण भी दिया.

‘सचिन 24 साल में एक वर्ल्ड कप जीते’


रवि शास्त्री ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों में 6 वर्ल्ड कप खेले लेकिन जीते सिर्फ एक. वो भी सचिन ने अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप जीता. शास्त्री ने लियोनल मेसी का भी उदाहरण दिया. शास्त्री ने कहा कि इतने लंबे वक्त तक खेलने के बावजूद मेसी वर्ल्ड कप नहीं जीते लेकिन जब उन्होंने जीतना शुरू किया तो वो कोपा अमेरिका जीते, वर्ल्ड चैंपियन बने. ठीक वैसा ही टीम इंडिया के साथ होगा.

10 सालों में क्या-क्या हारी है टीम इंडिया?


बता दें टीम इंडिया पर सवाल उठना वैसे लाजमी भी है क्योंकि ये टीम साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 8 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से चूका है. टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में हारी, ये टीम 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी. 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी टीम इंडिया के हाथ से निकला. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल भी गंवाया. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया सेमीफाइनल में फिर हारी. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से टीम इंडिया बाहर हो गई. 2021 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया. भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में भी हारी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]