बिना टिकट यात्रा करने वालों से एक करोड़ वसूलने वाली देश की पहली महिला TTE बनीं रोजलीन 

नई दिल्ली। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान टिकट खरीदना बेहद जरूरी है। टिकट के अभाव में यात्रियों को जुर्माना के साथ चालान जैसे कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है । ट्रेन के भीतर यात्रियों का टिकट चेक करने और उनसे जुर्माना वसूलने की वजह से एक महिला टीटीआई सुर्खियों में हैं। इस महिला टीटीई की रेल मंत्रालय ने भी तारीफ की है। महिला टीटीई रोजलीन अरोकिया मैरी ने यात्रियों से जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं, जिसकी वजह से रेल मंत्रालय ने उनकी तारीफ की है। रोजलीन दक्षिण रेलवे में काम करती हैं और वह प्रिंसिपल टिकट इंस्पेक्टर हैं। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रोजलीन की इस उपलब्धि की तारीफ की गई है।

रेल मंत्रालय की ओर से महिला टीटीई रोजलीन की तस्वीर को शेयर करके उनकी तारीफ की गई है। ट्वीट में लिखा गया कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति जबरदस्त भरोसा, रोजलीन अरोकिया मैरी, दक्षिण रेलवे की चीफ टिकट इंस्पेक्टर, पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने 1.03 करोड़ रुपए का फाइन यात्रियों से वसूला है। रेल मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और रोजलीन की तारीफ कर रहे हैं। रेल मंत्रालय के ट्वीट को हजारों लोगों ने देखा और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। हमे इस तरह के समर्पण भाव वाले लोगों की और जरूरत है, जो भारत को सुपरपॉवर बना सकते हैं। रोजलीन को बधाई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]