नहीं थम रहा H3N2 Virus का कहर, तेजी से चपेट में आ रहे लोग, जानिए कैसे करें बचाव

हेल्थ डेस्क,। देश में इन्फ्लूएंजा के H3N2 वायरस के केस दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. H3N2 वायरस की वजह से 8 मौतें हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र के ठाणे में भी मौत का एक मामला दर्ज किया गया है. एच-3एन2 घातक बनता जा रहा है.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये वायरस जानलेवा साबित हुआ है. दिल्ली-एनसीमेंआर से लेकर दक्षिण भारत तक इससे केस आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि बुजुर्ग और किसी दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज इस वायरस की चपेट आ रहे हैं.

क्या करें

  • मास्क पहने और भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • छींकते या खांसते समय मुंह और नाक को कपड़े से कवर करें।
  • खूब सारा पानी पीएं।
  • नाक और आंख को बार-बार छूने से बचें।
  • बुखार या बदन में दर्द होने पर पैरासिटामोल लें।

क्या ना करें

  • किसी भी व्यक्ति को हाथ मिलाने या गले मिलमे से बचें।
  • पब्लिक प्ले पर ना थूकें।
  • बिना किसी डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक दवाई ना लें।
  • दूसरों के साथ चिपक कर ना बैठें और कोशिश करें की किसी के साथ ना खाएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]