CG NEWS : स्थापना दिवस में शामिल होने 1848 KM दुरी तय कर CRPF की महिला बाइकर्स पहुंची छत्‍तीसगढ़

रायपुर : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स आज रायपुर पहुचेंगी। दल में 75 बाइकर्स शामिल हैं। 1848 किमी की राइडिंग कर ये जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में भी शामिल होंगी। आरंग के सीआरपीएफ कैंप में इनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है।महिला बाइकर्स के रायपुर के आरंग में पहुंचने के बाद फ्लैग आफ होगा। इसके बाद पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ के आतिथ्‍य में एक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में महिला बाइकर्स के अलावा आसपास की महिलाएं भी शामिल होंगी, जिसमें महिला सशक्‍तीकरण का संदेश दिया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ (CRPF) के 84वें स्थापना दिवस यानी ‘सीआरपीएफ डे’ पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित होगी। इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर, दिल्ली के इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लिए निकली थी। वहीं आज वे रायपुर पहुचेंगी। 9 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर इन महिला बाइकर्स को रवाना किया थस। सीआरपीएफ ने बताया कि ये 75 महिला डेयरडेविल्स का दस्ता जगदलपुर तक 1848 किलोमीटर की दूरी 16 दिन में तय किया और 25 मार्च को सीआरपीएफ डे कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। महिला बाइकर दस्ता आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और और कोंडागांव होते हुए मंजिल पर पहुचेंगीहै।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]