KORBA : उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

कोरबा, 21 मार्च। अधीक्षक डाक घर बिलासपुर एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर उप डाक घर भैसमा में आज ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बीमा का प्रस्ताव लाया गया।


उप डाक घर भैसमा में डाक अधीक्षक बिलासपुर एच. आर. साहू एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जी. आर. देवांगन के मार्ग दर्शन पर ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन डाक अधीक्षक विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया जहाँ उप डाक घर भैसमा मानिकपुर सारागांव के अधीन शाखा डाक पाल एवं सहायक शाखा डाक पालों ने उपस्थित होकर बड़ी संख्या में बीमा का प्रस्ताव लाकर मेला को सफल बनाया वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सहायक शाखा डाक पाल बरपाली (स) सुखदेव सिंह कैवर्त, चोरिया संजीव उरांव शाखा डाक पालों मे बरपाली (स) गोकुल प्रसाद निर्मलकर ,कुमारी शशि कंवर चिकनीपाली, बलजीत कुमार सिंह दादरकला, प्रमोद कुमार रात्रे तुमान, राधेश्याम कंवर चांपा, राघवेंद्र साहू श्यांग, रामलाल राठिया कोटमेर, रंजीत सिंह आदि को प्रमाण पत्र एवं अन्य उपहार से पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक कोरबा ने कहा कि सभी डाक एवं जी. डी.एस कर्मचारियों को अथक मेहनत से एवं डाक अधीक्षक बिलासपुर एच.आर.साहू के निर्देशन एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जी. आर. देवांगन के लगातार मार्ग दर्शन एवं संपर्क एवं दौरे तथा निरिक्षण से उप संभाग कोरबा ने मिले लक्ष्य की सभी के सहयोग से मिला है फिर भी हमें हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना अभी जो निर्देश मिला है उसको प्राप्त करना है अभी अपने अपने शाखा डाक घरों के कार्य को बढाने का प्रयत्न करना है इस अवसर पर उप डाक घर भैसमा के डाक सहायक आर. एस. विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार कर्ष, सूरज कुमार जांगड़े, प्रवीण दास महंत, साहेब दास महंत, भरत लाल उरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक कर्मचारी उपस्थित हुए।