Janjgir Breaking : पीथमपुर मेले में चाकूबाजी, चूड़ी के दाम पसंद नहीं आए तो दुकानदार ने किया चाकू से हमला, दो घायल

जांजगीर-चांपा। पीथमपुर के मेले में सोमवार रात एक दुकानदार के बेटे ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में नीरज सिंह के पेट पर चाकू लगा है, वहीं बीच-बचाव कर रहे शैलेंद्र सिंह के हाथ में चोट आई है।

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर मेले में सोमवार रात एक दुकानदार के बेटे ने 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले मंे मुलमुला निवासी नीरज सिंह और शैलेंद्र सिंह को चोटें आई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

घायल युवक शैलेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि, नीरज सिंह अपने परिवार के साथ उसके घर हाथनेवरा आया हुआ था। सभी दो बाइक मंे मेला देखने पीथमपुर आए थे। इस दौरान एक दुकान में उसकी भाभी को चूड़ी पसंद आई। चूड़ी के दाम कम करने को कहा, लेकिन दुकानदार नहीं माना, जिस पर वे चूड़ी लिए बिना ही जाने लगे।

इससे दुकानदार का 20 साल का बेटा आक्रोशित होकर दुकान से बाहर निकला और अपने पास रखे चाकू से उस पर और उसके ममेरे भाई नीरज पर हमला कर दिया।

इस मामले में दुकान संचालक और उसके बेटे के खिलाफ सिटी कोतवाली जांजगीर में आईपीसी की धारा 323, 506ठ, 307 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]