स्वयंसेवक व महिलाओं को मशरूम उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

बेमेतरा । राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर 2022-23 के तहत ग्राम चारभाठा में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा के तत्वावधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से आए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र कुमार लाखपाले (पादप रोग विभाग) ने ग्राम की महिलाओं एवं स्वयंसेवकों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। जिसमें कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम. पी. ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. असित कुमार सम्मिलित हुए। साथ ही साथ कार्यक्रम में अन्य ग्रामीण, कृषि महाविद्यालय के 50 राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के साथ डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. सरिता शर्मा एवं डॉ. नूतन सिंह उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]