निशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों की जांच

रायपुर । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं एसके केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम माना बस्ती के शासकीय प्राथमिक शाला में रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेश के अध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं महासचिव सुनील ओझा ने बताया कि इस परामर्श शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 100 मरीज आये, जिनके उपचार के लिए डॉ पल्लवी गुल्हानी, डॉ पलक शर्मा, डॉ लता चन्द्राकर, डॉ बघेल, डॉ अदिति पाण्डेय, डॉ जौहरी, महेश तिवारी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में विभिन्न रोगों के साथ डायबिटीज व थायराइड की तत्काल जांच कर आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। 

इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, प्रदेश सचिव राम तिवारी, सरपंच रमेश सोनी, एचसी वर्मा, फिल्म व टीवी स्टार प्रगति पाण्डेय, गोपाल प्रसाद बाजपेयी, जूरी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड नीतू पाण्डेय, अंजु चन्द्राकर, सूर्य प्रताप पाण्डेय आदि ने शिविर कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया।