नई दिल्ली. विशाखापट्टनम में कुछ ही घंटों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत होने वाली है. दोनों टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारत ने मुंबई में खेला गया पहला वनडे मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था. अब दूसरा वनडे मैच ही एक तरह से सीरीज का फैसला करेगा. अगर जीत भारत की होगी तो सीरीज भी उनके नाम होगी और अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है तो सीरीज बराबरी पर पहुंच जाएगी. इस मैच में दोनों टीमों के लिए मौसम भी बड़ी चुनौती है
मुंबई वनडे में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ऑलआउट किया . मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके बाद भारतीय टीम ने 189 का लक्ष्य खराब शुरुआत के बावजूद हासिल कर लिया. सीरीज जीतने के लिए बेताब भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि विशाखापट्टनम में बारिश उनका खेल खराब करे.
ये भी पढ़ें – शाहिद अफरीदी ने बस में तिरंगे के साथ क्या किया? हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक वायरल हुआ Video
बारिश करेगी काम खराब
विशाखापट्टनम में बारिश दोनों ही टीमों का खेल खराब कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक रविवार को पूरा दिन काले बाद छाए रहेंगे. सुबह 12 बजे के आसपास भारी बारिश की संभावना है. शाम के समय मौसम थोड़ा ठीक रहेगा लेकिन आठ बजे से रात 12 बजे तक बारिश के आसार हैं. यानी दूसरी पारी के दौरान बारिश के खलल की संभावना बहुत ज्यादा है. जो भी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उसे ये सोचकर खेलना होगा कि बारिश कभी भी उनका काम खराब कर सकती है.
रोहित शर्मा की होगी वापसी
विशाखापट्टनम वनडे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी होगी. रोहित पहले वनडे के दौरान पारिवारिक कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसी वजह से हार्दिक पंड्या ने भारत की कप्तानी की थी. शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी इशान किशन को दी गई थी. हालांकि रोहित की वापसी के साथ ही टीम में बदलाव तय हैं. रोहित पारी का आगाज करेंगे और साथ ही टीम की कप्तानी भी संभालेंगे.
[metaslider id="347522"]