रायगढ़,18 मार्च । 15 मार्च को थाना जूटमिल अंतर्गत किरीतराई तलाब कोड़ातराई के पास एक अधेड़ महिला का शव संदेहास्पद अवस्था में मिला था । महिला की शिनाख्त सराईभदृर में रहने वाली 42 वर्षीय महिला के रूप में हुआ । जूटमिल पुलिस शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया । मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतिका करीब 3 महीने से अपने मायके में रहती है जिसका योगेश कुमार सारथी निवासी नवापारा रायगढ़ के साथ अच्छी मित्रता थी ।
मृतिका के परिजन बताए कि योगेश का उनके यहां आना जाना था । 14 मार्च की शाम को अंतिम बार मृतिका के साथ योगेश को देखा गया था । जूटमिल पुलिस संदेही योगेश को तत्काल हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो योगेश सारथी मृतिका के साथ मैत्री संबंध होना बताया और घटना कारित करने से इंकार कर दिया । पुलिस के अलग-अलग तरीकों से पूछताछ करने पर अंततः योगेश सारथी टूट गया और महिला की हत्या कर अपराध का वृतांत बताया ।
आरोपी योगेश सारथी बताया कि पिछले 4 साल से उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था । योगेश ने मृतिका को एक कीपैड मोबाइल दिया था । योगेश का महिला के मायके सराईभदृर आना-जाना और महिला के साथ घूमना-फिरना था । 14 मार्च के शाम योगेश ने महिला को उसके घर से अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर में बिठाकर ग्राम लिंझिर किरीतराई तलाब मेड के पास ले गया । जहां शराब पीने के बाद योगेश ने उसकी साथी महिला को अन्य व्यक्तियों के साथ मिलती-जुलती हो कहकर डांट फटकार किया । इस बात से दोनों के बीच झगड़ा विवाद और हाथापाई हुआ जिसमें योगेश महिला पर हावी होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर वहीं पड़े एक पत्थर उठाकर महिला के सिर में मारकर चोट पहुंचाया जिससे वह बेहोश हो गई ।
कुछ देर योगेश वहीं बैठा रहा, महिला को होश नहीं आने पर फौत हो जाने पर महिला के की पैड मोबाइल को लेकर अपने बाइक से घर आ गया । आरोपी के अपराध कबूलनामे के बाद जूटमिल पुलिस आरोपी योगेश कुमार सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 36 साल निवासी नवापारा कबीर चौंक, थाना जूटमिल रायगढ़ के मेमोरेंडम पर तालाब के पास से घटना में प्रयुक्त पत्थर का टुकड़ा, आरोपी एवं मृतिका के मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 13 जे 6247 को जप्त किया गया है । आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर आज जूटमिल पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर हत्या मामले के आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी तथा जूटमिल व साइबर सेल स्टाफ की अहम भूमिका रही है