अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : 13 झुग्गी झोपड़ी, 1 लेटबाथ ध्वस्त

रेलवे और निगम प्रशासन की कार्रवाई

रायगढ़ । शुक्रवार सुबह आरपीएफ ने शहर के चमड़ा गोदाम मोहल्ले में रेलवेट्रैक के आसपास बेजाकब्जा कर बनाए 13 झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त किया। वहीं दोपहर निगम प्रशासन ने मोदी नगर में अतिक्रमण की जमीन पर बने एक मकान के लेटबाथ को ढहा दिया। हालांकि कहीं भी विरोध नहीं होने से विवाद भी नहीं हुआ।



रायगढ़ को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने निगम प्रशासन संजीदा है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने में भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ ने शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन से लगे चमड़ा गोदाम मोहल्ले के तेंदूडीपा में चिन्हित 13 झुग्गी झोपड़ियों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। दरअसल पिछले साल किरोड़ीमल नगर से रायगढ़ तक रेल्वेट्रैक के इर्द-गिर्द सीमांकन कर अतिक्रमण की श्रेणी में पाए जाने पर 30 लोगों को नोटिस दिया था। चूंकि रेल्वे की जमीन पर रहने वाले लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनने के अलावे उनके पास राशन तक है, इसलिए प्रेमनगर के बाशिंदे एसडीएम तथा नगर निगम के पास फरियाद भी करने पर पट्टा जारी हुआ तो वे शांत हो गए थे। वहीं एसईसीआर से मेमो मिलने के बाद आरपीएफ ने रेलवे लाईन विस्तार को देख बुलडोजर से फिलहाल 13 अवैध झुग्गी झोपड़ियों को ढहा दिया।

इसी तरह निगम प्रशासन ने चक्रधर नगर स्थित मोदी नगर में बने दुष्यंत सिंह के मकान को सही पाया, मगर लेटबाथ को अतिक्रमण के दायरे में देख उसे मर्तबे नोटिस तक दिया गया। पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो आखिरकार उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। दुष्यंत सिंह ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार वहां तकरीबन 35 साल से रहता है। नगर निगम प्रशासन से 3 दफे बेजाकब्जा हटाने का नोटिस मिला। मगर तबीयत खराब होने के कारण वे जवाब नहीं दे सके तो उनके घर के लेटबाथ को तोड़ दिया गया है। वहीं नगर निगम के सहायक अतिक्रमण अधिकारी मुन्ना बताते हैं कि चमड़ा गोदाम में नया स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव है इसलिए 3 बार नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर तोड़ू दस्ते को नियमानुसार कार्रवाई करनी पड़ी है।

बेजाकब्जाधारियों पर गिरेगी गाज
मोदी नगर में कार्रवाई के बाद निगम प्रशासन अब रेल्वेट्रैक किनारे अतिक्रमण कर बसने वाले प्रेम नगर के लोगों के खिलाफ भी गाज गिराने की तैयारी कर चुकी है। एक-दो रोज में तोड़ू दस्ता प्रेमनगर को निशाना बनाते हुए अतिक्रमणकरियों को सबक सिखाने के लिए जेसीबी लेकर कूच करेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]