नाटु-नाटु की जीत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण का हुआ जोरदार स्वागत, देखते ही चिल्लाने लगे फैंस

Naatu Naatu Glorious Win At Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड में पूरी दुनिया भारत की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटु-नाटु’ पर थिरकती दिखी. भारत ने इस बार ऑस्कर में 2 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रौशन करने के बाद एक्टर राम चरण अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंचे हैं. राम चरण और उपासना का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. फैंस ने राम चरण को देखते ही चिल्लाना शुरू कर दिया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण का जोरदार स्वागत

दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ पहुंच. फैंस को देखते ही राम चरण ने नमस्ते करते हुए सभी का आभार जताया. राम चरण को हैदराबाद जाने से पहले दिल्ली में एक मीडिया समित में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर ब्लू हुडी में राम चरण का लुक बेहद कूल लग रहा था. वहीं साथ में राम चरण की पत्नी ब्लैक आउटफिट में दिखी. उपासना ने अपने डॉग को हाथ में लिया हुआ था. फैंस राम चरण के स्वागत के लिए हाथों में आरआरआर का झंडा लेकर पहुंचे. एयरपोर्ट से निकलकर फैंस ने रामचरण की कार को घेर लिया.

ये भी पढ़े: Mrs Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी की एक्टिंग से इंप्रेस हुए शाहरुख खान, फिल्म देखकर बोले- मेरी रानी

जूनियर एनटीआर के वेलकम के लिए एयरोर्ट पहुंचीं पत्नी
इससे पहले 15 मार्च को एक्टर जूनियर एनटीआर का भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया था. जूनियर एनटीआर के फैंस के साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति उन्हें लेने एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. जूनियर एनटीआर ने कहा कि, ‘जब किरावनी और चंद्रबोस ऑस्कर अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे ये पल एतिहासिक और सबसे खास था.’

ये भी पढ़े: माता-पिता बड़े एक्टर, फिर भी फिल्मों से श्वेता ने बना ली दूरी, बचपन का एक हादसा बना वजह

आपको बता दें अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. भारत ने इस बार 2 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और ‘द एलिफैंट विस्परर्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला